logo

एबीवीपी ने बलरामपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में चलाया मिशन आरोग्य रक्षक अभियान

ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग की, ऑक्सीजन लेवल जांचा

बलरामपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थानीय इकाई द्वारा छठे दिन यानी बुधवार को मिशन आरोग्य रक्षक कार्यक्रम के तहत प्रखंड के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों का थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल जांच किया गया।

वहीं जरूरतमंदों में सेनेटाइजर एवं मास्क का वितरित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे। छात्र नेता बिनोद कुमार कुशवाहा ने बताया कि एबीवीपी कोविड-19 के इस दौर में लगातार लोगों के लिए जागरूकता एवं सेवा कार्य कर रही है।कोरोना महामारी की दूसरी लहर बहुत भयानक रूप ले चुकी है।

ऐसे में बहुत सारे लोग टेस्ट करवाने की जगह इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। जबकि लोगों का इस महामारी के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है। ऐसे में जरा भी संदेह हो तो अपना कोविड जांच जरूर कराएं। एबीवीपी के यह कार्यक्रम आगे भी लगातार जारी रहेगा। एबीवीपी के इस कार्यक्रम में रोहित महतो,नंदन कुमारआदि शामिल थे।

5
14692 views
  
6 shares